News 11 Bharat | जनवरी 18, 2025
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने आज मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की घोषणा की. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की कमान रोहित के हाथों में होगी. वहीं, शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए टीम का उपकप्तान बनाया गया है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी की टीम में वपसी हुई है. बता दें कि, चैम्पियंस ट्रॉफी इस बार 'हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और दुबई में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले ही साफ कर दिया था कि टीम इंडिया पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जाएगी. टूर्नामेंट के लिए 4 वेन्यू तय किए गए हैं, जिसमें एक वेन्यू UAE का दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम है. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले UAE के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी.