सुरेन्द्र कुमार/न्यूज़11 भारत
सिसई/डेस्क: प्रखण्ड सिसई अंतर्गत,ग्राम भदौली में मंडा पूजा के लिए, आज पुजारी,ग्राम प्रधान द्वारा,भगवान बाबा भोलेनाथ विधिवत पूजा अर्चना कर,पाँच दिवसीय मंडा पूजा की शुरुवात की गई. ग्राम-भदौली मंडा डाँड़ भूमि दान दाता, जमींदार स्व.झतरु पाल सिंह,स्व.पतुर पाल सिंह,स्व.प्रीत पाल सिंह...