न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- जेएमएम विधायक दल की बैठक मोराबादी स्थित झामुमो के वरिष्ठ विधायक मथुरा प्रसाद महतो के सरकारी आवास पर बुलाई गई है, इस बैठक में मानसून सत्र को लेकर झामुमों अपनी रणनीति बनाएगा. बैठक में शामिल होने के लिए विधायकों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. राम सूर्या मुंडा खूंटी विधायक, आलोक सोरेन शिकारीपाड़ा, सुदीप गुड़िया तोरपा , धनंजय सोरेन बोरियो विधायक पहुंचे.बैठक में झामुमो विधायक मथुरा प्रसाद महतो, विधायक स्टीफन मरांडी, मंत्री दीपक बिरुआ, विधायक हेमलाल मुर्मू, विधायक संजीव सरदार, विधायक सुदीप गुड़िया, विधायक लुइस मरांडी, मंत्री योगेंद्र प्रसाद, मंत्री हफीजुल हसन मौजूद.