Monday, Aug 25 2025 | Time 08:15 Hrs(IST)
  • "15 दिन पति के पास और 15 दिन प्रेमी संग " पंचायत में महिला ने रखा ऐसा प्रस्ताव, लोगों के उड़ गए होश
  • Jharkhand Weather Update: 25 अगस्त को झारखंड में भयंकर बारिश का अलर्ट, 4 जिलों में जारी चेतावनी
  • Hartalika Teej 2025: चार शुभ योगों का संयोग, इस बार हरितालिका तीज बनेगी अतिफलदायी
  • Delhi Metro Fare Hike: बढ़ गया दिल्ली मेट्रो का किराया, 8 साल बाद बड़ा बदलाव जानें नया फेयर स्ट्रक्चर
झारखंड


चैनपुर प्रखंड के बुकमा गांव में जंगली हाथी का कहर, घर और फसल बर्बाद

चैनपुर प्रखंड के बुकमा गांव में जंगली हाथी का कहर, घर और फसल बर्बाद

राजन पाण्डेय/न्यूज 11 भारत

चैनपुर/डेस्क: चैनपुर प्रखंड के बुकमा गांव में जंगली हाथियों के आतंक से ग्रामीण भय के साए में जीने को मजबूर हैं. हाल ही में, एक जंगली हाथी ने गांव में घुसकर एक घर और एक एकड़ धान की फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीण लगातार बिजली की समस्या और वन विभाग से मदद न मिलने के कारण परेशान हैं.यह घटना शनिवार रात करीब 11:30 बजे की है, जब एक हाथी अचानक जाड़ी की ओर से गांव में घुस आया. हाथी ने बुकमा निवासी फागी देवी पति दशरथ भगत के घर को निशाना बनाया. उसने घर को चारों ओर से घूम-घूमकर तोड़ दिया और घर के अंदर रखा सारा सामान नष्ट कर दिया. घर में रखा धान, चावल और अन्य जरूरी सामान भी पूरी तरह से बर्बाद हो गया.फागी देवी और उनके पति खेतिहर मजदूर हैं और अपनी आजीविका चलाने के लिए खेती पर ही निर्भर हैं. इस घटना के बाद, उनके पास खाने के लिए एक दाना भी नहीं बचा है और वे फिलहाल दूसरे के घर में रहने को मजबूर हैं.

ग्रामीणों का आरोप है कि घटना के बाद भी वन विभाग का कोई अधिकारी उनके घर का मुआयना करने तक नहीं पहुंचा है.इसी रात, हाथी ने एक और ग्रामीण, परवीन उरांव के खेत में घुसकर करीब एक एकड़ में लगी धान की फसल को रौंद डाला, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है.ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब हाथी गांव में आए हैं. वे अक्सर गांव में घूमते रहते हैं, जिससे जान-माल के नुकसान का खतरा हमेशा बना रहता है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक महीने से गांव में बिजली नहीं है, जिससे अंधेरे में हाथियों से खुद का बचाव करना और भी मुश्किल हो गया है. बसन्त भगत, केमी नगेशिया ने वन विभाग से तुरंत टॉर्च, पटाखे और अन्य सामग्री देने की मांग की है, ताकि वे हाथियों को भगा सकें.  कहा, "जब तक विभाग हमें मदद नहीं देगा, तब तक कभी भी जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता है.विभाग मस्त है और हम ग्रामीण त्रस्त हैं."ग्रामीणों ने सरकार और वन विभाग से जल्द से जल्द इस समस्या पर ध्यान देने और प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने की अपील की है.

य़ह भी पढ़ें: बुंडू में आधुनिक सुविधाओं से लैस क्रॉस जिम का शुभारंभ, तमाड़ धर्मपत्नी गरिमा सिंह मुंडा के साथ विधायक विकास मुंडा ने किया उद्घाटन

अधिक खबरें
48 घंटे से लगातार हो रही बारिश से जादूगोड़ा में दो घर हुए जमींदोज, सुध लेने वाला कोई नहीं
अगस्त 24, 2025 | 24 Aug 2025 | 10:13 PM

48 घंटे से लगातार हो रही बारिश से जादूगोड़ा थाना अंतर्गत दो घर जमीनदोज हो गए. जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है.इधर रविवार को राजदोहा गांव का भूमिज टोला निवासी बडकुनी सरदार की खपरैल मकान की मिट्टी नुमा दीवार जमीनदोज हो गई. जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है जबकि अबुआ आवास को लेकर फंड आवंटित नहीं होने से उसका अबुआ आवास भी अधूरा है.

चैनपुर प्रखंड के बुकमा गांव में जंगली हाथी का कहर, घर और फसल बर्बाद
अगस्त 24, 2025 | 24 Aug 2025 | 10:01 PM

चैनपुर प्रखंड के बुकमा गांव में जंगली हाथियों के आतंक से ग्रामीण भय के साए में जीने को मजबूर हैं. हाल ही में, एक जंगली हाथी ने गांव में घुसकर एक घर और एक एकड़ धान की फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया, जिससे ग्रामीणों में

बुंडू में आधुनिक सुविधाओं से लैस क्रॉस जिम का शुभारंभ, धर्मपत्नी गरिमा सिंह मुंडा के साथ तमाड़ विधायक विकास मुंडा ने किया उद्घाटन
अगस्त 24, 2025 | 24 Aug 2025 | 9:51 AM

बुंडू नगर स्थित सीताराम कॉम्प्लेक्स में रविवार को क्रॉस जिम का भव्य उद्घाटन तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा तथा उनकी धर्मपत्नी गरिमा सिंह मुंडा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस अवसर पर निवर्तमान नगर उपाध्यक्ष सुनील

कर्मा पर्व हमें अच्छे कर्म करने का देता है संदेश! आनंदपुर में करम पूर्व संध्या महोत्सव का आयोजन
अगस्त 24, 2025 | 24 Aug 2025 | 9:46 PM

कुड़ुख़ सरना जागरण मंच के तत्वधान में आनन्दपुर प्रखंड के हाई स्कूल मैदान में करम पूर्व संध्या महोत्सव आनन्दपुर प्रखंड के हाई स्कूल मैदान में रविवार को धूमधाम से मनाया गया.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि कर्मा पर्व हमे

विधायक सविता महतो के निर्देश पर चांडिल डैम में खोला गया 11 रेडियल गेट
अगस्त 24, 2025 | 24 Aug 2025 | 9:46 PM

झारखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण चांडिल डैम का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. डैम का जलस्तर बढ़ते देख विस्थापित गांव के लोगों ने पानी बढ़ने कि जानकारी फोन पर विधायक सविता महतो को दिया. विधायक ने तत्काल प्रशासन से वार्ता कर डैम का रेडियल गेट खोलने का आग्रह किया. जिससे डैम के 11 रेडियल गेट को खोला गया. इनमें 5 गेट ढाई मीटर और 6 गेट डेढ़ मीटर कर खोला गया है. वही डैम का जलस्तर 181.22मीटर दर्ज किया गया. डैम का गेट खुलने के बाद बड़ी मात्रा में पानी सुवर्णरेखा नदी में छोड़ा गया, जिससे नदी का बहाव और तेज हो गया है. वही रविवार शाम विधायक सविता महतो डैम का निचे पुल पर पहुंच कर निरीक्षण किया और जानकारी प्राप्त की. इस मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, जिला सचिव बैधनाथ टुडू, धर्मु गोप, सुदामा हेम्ब्रम, राहुल वर्मा, दीनबंधु महतो, संजय हांसदा आदि उपस्थित थे.