झारखंड » गढ़वाPosted at: अगस्त 20, 2025 गढ़वा से रामानुजगंज को जोड़ने वाली NHE - 343 सड़क की डीपीआर हुई स्वीकृत
जल्द गढ़वा जिले वासियों को मिलेगी फोरलेन सड़क निर्माण कार्य प्रारम्भ की शौगात

अरुण कुमार यादव/न्यूज11 भारत
गढ़वा/डेस्कः- गढ़वा जिले के NH-343 गढ़़वा से रामानुजगंज तक लगभग 50 किलोमीटर सड़क का फोरलेन निर्माण हेतु विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) की स्वीकृति सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा प्रदान की गयी है. बहुत जल्द इस फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य शुरू होगा जिससे लोगों में खुशी का महौल है! वहीं पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा की उक्त संबंध में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के मंत्री नितिन गड़करी को पत्र लिखकर एवं व्यकितगत रूप से मुलाकात कर गढ़़वा से रामानुजगंज तक जर्जर सड़क को फोरलेन में परिवर्तीत कर निर्माण के लिए अनुरोध किया था. जिसके फलस्वरूप केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी के कार्यालय के पत्रांक वी0आई0पी0 संदर्भ सं0-JH014840 दिनांक 11 अगस्त 2025 प्राप्त हुआ है जिसमें उक्त परियोजना के निर्माण के लिए विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) की स्वीकृति की जानकारी दी गयी है. उक्त फोरलेन सड़क में रंका बाईपास का निर्माण किया जाएगा. विदित है कि यह सड़क 2 लेन मार्ग है एवं छतीसगढ़ राज्य को झारखंड राज्य के पलामू संसदीय क्षेत्र के गढ़वा जिला को जोड़ती है. इस सड़क के फोरलेन निर्माण होने से जनता का आवगमन में सुगम होगी.इसके लिए पलामू सांसद ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री नितिन गड़करी के प्रति पलामू संसदीय क्षेत्र की समस्त जनता की ओर से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है.
