Monday, Aug 25 2025 | Time 08:15 Hrs(IST)
  • "15 दिन पति के पास और 15 दिन प्रेमी संग " पंचायत में महिला ने रखा ऐसा प्रस्ताव, लोगों के उड़ गए होश
  • Jharkhand Weather Update: 25 अगस्त को झारखंड में भयंकर बारिश का अलर्ट, 4 जिलों में जारी चेतावनी
  • Hartalika Teej 2025: चार शुभ योगों का संयोग, इस बार हरितालिका तीज बनेगी अतिफलदायी
  • Delhi Metro Fare Hike: बढ़ गया दिल्ली मेट्रो का किराया, 8 साल बाद बड़ा बदलाव जानें नया फेयर स्ट्रक्चर
झारखंड


सुप्रीम कोर्ट से DGP अनुराग गुप्ता को बड़ी राहत, बाबूलाल मरांडी की याचिका खारिज

सुप्रीम कोर्ट से DGP अनुराग गुप्ता को बड़ी राहत, बाबूलाल मरांडी की याचिका खारिज

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. यह सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई, न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रन और न्यायमूर्ति एनवी अनजारिया ने की.

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी द्वारा दायर अवमानना याचिका को खारिज कर दिया. सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने दलील दी कि डीजीपी की नियुक्ति राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में आती है और अनुराग गुप्ता की नियुक्ति पूरी तरह नियमों के अनुरूप की गई है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से अनुराग गुप्ता को बड़ी राहत मिली है.

 

बाबूलाल मरांडी ने दी थी नियुक्ति को चुनौती

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अनुराग गुप्ता की नियुक्ति को चुनौती दी थी. याचिका में मुख्य सचिव समेत अन्य को भी पक्षकार बनाया गया था. बाबूलाल मरांडी ने अपनी याचिका में कहा था कि अनुराग गुप्ता की नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट के प्रकाश सिंह बनाम केंद्र सरकार मामले में दिए गए दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है. उन्होंने आरोप लगाया कि यूपीएससी द्वारा चयनित डीजीपी को गलत तरीके से हटाकर अनुराग गुप्ता को नियुक्त किया गया, जो कि अदालत की अवमानना है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इन दलीलों को खारिज करते हुए स्पष्ट कर दिया कि अनुराग गुप्ता की नियुक्ति में कोई कानूनी त्रुटि नहीं है.

 

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम किसी इडिविज्यूल का PIL नहीं सुनेंगे. कोई अग्रिवड पार्टी रहता तो सुनते और आप कोई एग्रिवड पार्टी नहीं हैं. बाबूलाल मरांडी के पक्ष ने कहा कि इस आधार पर हमारे वकील ने सक्षम जगह फ़रियाद करने की लिबर्टी के साथ विदड्रा करने की अनुमति मांगी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने लिबर्टी के साथ विदड्रॉ करने की अनुमति प्रदान कर दी. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड हाई कोर्ट में लंबित रूल चैंलेज के रीट के मामले को अपने पास मंगा लिया है, क्योंकि वहां PIL नहीं बल्कि Writ Petition दाखिल हुआ है. उस पर तीन हफ़्ते बाद सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. 


 

 


 

 

 


 


 


 


 


 


 


अधिक खबरें
48 घंटे से लगातार हो रही बारिश से जादूगोड़ा में दो घर हुए जमींदोज, सुध लेने वाला कोई नहीं
अगस्त 24, 2025 | 24 Aug 2025 | 10:13 PM

48 घंटे से लगातार हो रही बारिश से जादूगोड़ा थाना अंतर्गत दो घर जमीनदोज हो गए. जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है.इधर रविवार को राजदोहा गांव का भूमिज टोला निवासी बडकुनी सरदार की खपरैल मकान की मिट्टी नुमा दीवार जमीनदोज हो गई. जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है जबकि अबुआ आवास को लेकर फंड आवंटित नहीं होने से उसका अबुआ आवास भी अधूरा है.

चैनपुर प्रखंड के बुकमा गांव में जंगली हाथी का कहर, घर और फसल बर्बाद
अगस्त 24, 2025 | 24 Aug 2025 | 10:01 PM

चैनपुर प्रखंड के बुकमा गांव में जंगली हाथियों के आतंक से ग्रामीण भय के साए में जीने को मजबूर हैं. हाल ही में, एक जंगली हाथी ने गांव में घुसकर एक घर और एक एकड़ धान की फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया, जिससे ग्रामीणों में

बुंडू में आधुनिक सुविधाओं से लैस क्रॉस जिम का शुभारंभ, धर्मपत्नी गरिमा सिंह मुंडा के साथ तमाड़ विधायक विकास मुंडा ने किया उद्घाटन
अगस्त 24, 2025 | 24 Aug 2025 | 9:51 AM

बुंडू नगर स्थित सीताराम कॉम्प्लेक्स में रविवार को क्रॉस जिम का भव्य उद्घाटन तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा तथा उनकी धर्मपत्नी गरिमा सिंह मुंडा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस अवसर पर निवर्तमान नगर उपाध्यक्ष सुनील

कर्मा पर्व हमें अच्छे कर्म करने का देता है संदेश! आनंदपुर में करम पूर्व संध्या महोत्सव का आयोजन
अगस्त 24, 2025 | 24 Aug 2025 | 9:46 PM

कुड़ुख़ सरना जागरण मंच के तत्वधान में आनन्दपुर प्रखंड के हाई स्कूल मैदान में करम पूर्व संध्या महोत्सव आनन्दपुर प्रखंड के हाई स्कूल मैदान में रविवार को धूमधाम से मनाया गया.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि कर्मा पर्व हमे

विधायक सविता महतो के निर्देश पर चांडिल डैम में खोला गया 11 रेडियल गेट
अगस्त 24, 2025 | 24 Aug 2025 | 9:46 PM

झारखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण चांडिल डैम का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. डैम का जलस्तर बढ़ते देख विस्थापित गांव के लोगों ने पानी बढ़ने कि जानकारी फोन पर विधायक सविता महतो को दिया. विधायक ने तत्काल प्रशासन से वार्ता कर डैम का रेडियल गेट खोलने का आग्रह किया. जिससे डैम के 11 रेडियल गेट को खोला गया. इनमें 5 गेट ढाई मीटर और 6 गेट डेढ़ मीटर कर खोला गया है. वही डैम का जलस्तर 181.22मीटर दर्ज किया गया. डैम का गेट खुलने के बाद बड़ी मात्रा में पानी सुवर्णरेखा नदी में छोड़ा गया, जिससे नदी का बहाव और तेज हो गया है. वही रविवार शाम विधायक सविता महतो डैम का निचे पुल पर पहुंच कर निरीक्षण किया और जानकारी प्राप्त की. इस मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, जिला सचिव बैधनाथ टुडू, धर्मु गोप, सुदामा हेम्ब्रम, राहुल वर्मा, दीनबंधु महतो, संजय हांसदा आदि उपस्थित थे.