न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रिम्स-2 को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को हाउस अरेस्ट कर लिया गया हैं. उनके आवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. बता दें कि, रिम्स-2 के विवाद पर चंपई सोरेन ने रविवार को हल चलाओ अभियान और रोपा-रोपो अभियान के तहत विरोध करने के लिए नगड़ी जाने का ऐलान किया था.
JMM के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय का बयान
चंपई सोरेन को हाउस अरेस्ट किए जाने के सवाल पर झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे का बयान आया है कि विधि व्यवस्था मेंटेन रहे इसलिए उनको हाउस अरेस्ट किया गया है, किसी को भी माहौल बिगड़ने की इजाजत नहीं दी जा सकती हैं.
भाजपा प्रवक्ता अजय शाह का बयान
भाजपा प्रवक्ता अजय शाह ने कहा है कि खुद को अबुआ सरकार कहने वाली हेमंत सोरेन की सरकार आज एक्सपोज हो चुकी है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों के सामने सरकार बेनकाब हो गई है. इसके बाद उन्होंने कहा कि बिना बताए नगड़ी के जमीन को किसानों से छीन जा रहा है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों के हक़ के लिए आवाज उठाने के साथ ऐसा ही होता है.
प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय का बयान
पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के हाउस अरेस्ट पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय ने कहा कि प्रदर्शन करना लोकतांत्रिक अधिकार है. चंपई सोरेन रिम्स 2 के विरोध में ग्रामीणों के साथ प्रदर्शन करना चाहते थे मगर हाउस अरेस्ट से आपातकाल की स्थिति नजर आती है.