न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला हुआ हैं. बंगाल की खाड़ी में लगातार बन रहे निम्न दबाव के कारण राज्यभर में झमाझम बारिश और वज्रपात का दौर जारी है, जो 30 अगस्त तक रहने की संभावना हैं. शनिवार को कई जिलों में सुबह से ही बारिश होती रही. चाईबासा में सर्वाधिक 93 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि रांची, जमशेदपुर और मेदिनीनगर समेत अन्य इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई.
कई जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, 24 अगस्त को गढ़वा, पलामू और लातेहार में भारी बारिश की संभावना है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हैं. इसके अलावा लोहरदगा, गुमला, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम, गिरिडीह, देवघर, धनबाद, जामताड़ा और दुमका में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है और इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया हैं.
कहां-कहां अलर्ट हुआ जारी?
24 अगस्त को रांची समेत गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, चतरा, खूंटी, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो और धनबाद जिलों में गर्जन के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती हैं. वहीं 25 अगस्त को भी गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम और खूंटी में बादल छाए रहने और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई गई.