न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: 9 सितम्बर से एशिया कप 2025 की शुरुआत हो रही है. भारत 10 सितम्बर को अपने अभियान की शुरुआत करेगा, लेकिन सबकी निगाहें भारत और पाकिस्तान के 14 सितम्बर को खेले जाने वाले मैच पर लगी हैं. यह मैच एक और वजह से चर्चा में है. दरअसल, सोशल मीडिया पर भारत और पाकिस्तान के मैच के बहिष्कार को लेकर कैम्पन चला हुआ है. क्रिकेट फैंस भारत और पाकिस्तान के मैच का बहिष्कार कर रहे है. दरअसल, पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 निर्दोष व्यक्तियों की मौत हो गयी थी, के विरोध में यह कैम्पेन चलाया जा रहा है. बीसीसीआई ने अपनी विवशता भी बतायी है. BCCI चाहता है पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला हो. बीसीसीआई ने पाकिस्तान के साथ मैच खेलने के पक्ष में जो दो तर्क दिए हैं, पहला टूर्नामेंट में मैच पॉइंट और दूसरा भारत का दबदबा.
बीसीसीआई के अनुसार अगर भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ मैच का बहिष्कार करती है, तो पाकिस्तान को मुफ्त में दो पॉइंट्स मिल जाएंगे. जो पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने का रास्ता खोल देगी. बीसीसीआई की दूसरी दलील भारत के दबदबे को लेकर है. अगर भारत मैच का बहिष्कार कर देता है तो टूर्नामेंट के फ्लॉप होने की सम्भावना बढ़ जायेगी. इसके साथ एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) में भारत का दबदबा कम हो जायेगा टूर्नामेंट से होने वाली कमाई घट सकती है. एक और आशंका बीसीसीआी ने जतायी कि भारत के मैच बहिष्कार करने पर पाकिस्तान दूसरे देशों के साथ मिलकर भारत के खिलाफ नकारात्मक मुहिम चला सकता है.
यह भी पढ़ें: मुंबई का सबसे अमीर गणेश मंडल, 474 करोड़ की बीमा पॉलिसी कराकर जीएसबी सेवा मंडल ने बनाया रिकॉर्ड