News 11 Bharat | फरवरी 27, 2025
प्रतिष्ठित वर्ड पावर चैंपियनशिप की तर्ज पर राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता की विभाग की ओर से पहली बार राज्यस्तरीय FLN चैंपियनशिप का आयोजन कराया जा रहा है. राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए कक्षा 2 से 5 तक के स्कूली बच्चो को चार राउंड क्वालीफाई करना होगा. सबसे पहले विद्यालय स्तर पर बच्चो का चयन क्लस्टर स्तर की प्रतियोगिता के लिए होगा. क्लस्टर स्तर की प्रतियोगिता के बाद चयनित बच्चो को प्रखंड, फिर जिला और उसके बाद राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा. संपर्क फाउंडेशन, लीप फॉर वर्ड और रूम टू रीड संस्था के सहयोग से आयोजित इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बच्चे मैथ्स, हिंदी और इंग्लिश विषय में अपने ज्ञान कौशल का प्रदर्शन करेंगे.