News 11 Bharat | अक्तूबर 11, 2024
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शुक्रवार को तेलंगाना पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) का पद ग्रहण किया. तेलंगाना पुलिस ने इस अवसर पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया. सिराज ने पद ग्रहण के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के प्रति आभार व्यक्त किया है. सिराज ने अपनी घातक गेंदबाजी के चलते टीम इंडिया के लिए कई महत्वपूर्ण मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके चलते उन्हें यह सम्मान मिला. हाल ही में, टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया की जीत के बाद उन्हें सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया गया था, और अब वे तेलंगाना पुलिस में डीएसपी बन गए हैं.