न्यूज11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: बहरागोड़ा प्रखंड के पारुलिया पंचायत अंतर्गत पाथरघाटा गांव के दो मजदूर बीते गुरुवार को पश्चिम बंगाल के भमाल गांव में कुएं में गिर जाने के दौरान मौत हो गई थी. विधायक समीर मोहंती अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आर्थिक सहायता तथा चावल प्रदान किए. उन्होंने पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया था कि जितना जल्दी हो सके उपायुक्त कर्णा सत्यासी से बात करके मुआवजा राशि के तौर पर पैसे का इंतजाम करेंगें. उसी का आलोक में सोमवार को अपने वादे के मुताबिक विधायक समीर महंती ने प्रखंड प्रशासन की सहयोग से दोनों पीड़ित परिवार को 50-50 हजार का चेक प्रदान किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुआं पर गिर कर मौत हो जाने से मुआवजे का सरकार की ओर से कोई प्रावधान नहीं है, लेकिन उनके प्रयास से प्रखंड प्रशासन द्वारा मुआवजा राशि सौंपा गया. सभी कागजात पूरा हो जाने के बाद बाकी के पैसा मिल जायेगा. कहा की पश्चिम बंगाल के भामाल में घर मालिक के साथ संपर्क किया जा रहा है वहां से भी जितना पैसा हो सकेगा पीड़ित परिवारों को दिया जाएगा. ताकि छोटे-छोटे बच्चों को कोई असुविधा न हो. उन्होंने इसके बाद दोनों परिवारों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया.
मौके पर बीडीओ केशव भारती, बरसोल थाना प्रभारी चंदन कुमार, प्रखंड अध्यक्ष आशीत मिश्रा, निजी सचिव विशाल बारिक, मुखिया सुपर्णा सिंह, पिंटू दत्त, अशोक सेन, जीतेन्द्र ओझा, बिस्वाजीत पाल, बिसु ओझा, दीपक महापात्र, जोदूपति राणा, सुधीर सिंह, राजेश भद्र आदि उपस्थित रहे.