न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क:18 दिनों की गौरवमयी अंतरिक्ष यात्रा के बाद भारत के शुभांशु शुक्ला ने भारत के लिए उड़ान भरी है. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) ने भारत, पोलैंड और हंगरी के अंतरिक्ष यात्रियों को विदा कर दिया है. उनका कैप्सूल प्रयोगशाला से अलग होकर धरती की ओर रवाना हो चुका है. अब यह कैप्सूल 15 जुलाई यानी कल कल दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया प्रशांत महासागर के तट के समीप उतरेगा. भारत से शुभांशु शुक्ला, पोलैंड से स्लावोज़ उज़्नान्स्की-विस्नीव्स्की और हंगरी से टिबोर कापू इस अभूतपूर्व मिशन का हिस्सा थे.
ऐतिहासिक रहा शुभांशु शुक्ला का यह संक्षिप्त मिशन
शुभांशु शुक्ला 18 दिनों के छोटे मगर ऐतिहासिक मिशन का हिस्सा थे. इसरो और नासा के सहयोग से एक्सिओम स्पेस द्वारा उन्होंने यह मिशन पूरा किया है. अपनी इस संक्षिप्त अंतरिक्ष यात्रा में उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ ISS में कई प्रयोग किए जिसमें भविष्य की खेती-बारी से लेकर कई वैज्ञानिक प्रयोगों पर काम किया गया.
बता दें कि अपनी इस अंतरिक्ष यात्रा के दौरान सभी अंतरिक्ष यात्रियों ने अपने-अपने देशों के प्रधानमंत्रियों और अन्य लोगों से बातचीत की. भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी शुभांशु शुकला के साथ काफी भावपूर्ण वार्ता की थी.
बता दें कि धरती पर आने के बाद सभी अंतरिक्ष यात्रियों को 7 दिनों के ऑब्जर्वेशन पर रखा जायेगा. ताकि सभी धरती के वातावरण और गुरुत्वाकर्षण के अनुसार खुद को ढाल सकें.