झारखंड » जमशेदपुरPosted at: जुलाई 14, 2025 जमशेदपुर के मानगो आजादनगर में लाखों रुपए की इनामी राशि वाले कबूतर बाजी प्रतियोगिता का समापन
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आजादनगर में मानगो यूनाइटेड पिजन क्लब द्वारा पिछले 1 महीने से कबूतर बाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था. जहां इस प्रतियोगिता में 28 कबूतर बाजो ने हिस्सा लिया थे. जहां लंबी उड़ान भरने वाले कबूतर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. समापन समारोह में सभी विजेताओं को इनामी राशि एवं शील्ड देखकर अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए समाजसेवी रियाज खान ने कहा कि कबूतर पालने का शौक राजा महाराजाओं के टाइम से चला आ रहा है, जो कबूतर पहले संदेश लेकर जाते थे. वही कबूतर अब प्रतियोगिता का हिस्सा बन रहे हैं. इस प्रतियोगिता में अच्छे नस्ल के कबूतर हिस्सा लेते हैं. प्रतियोगिता में लंबी उड़ान भरने वाले कबूतर को ही प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया जाता हैं.