न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: जमशेदपुर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला समिति की बैठक आयोजित की गई. जहां बैठक में जिला सम्मेलन की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया. साकची स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय में जिला समिति की बैठक में कई अहम मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया.
वही अंबुज ठाकुर ने कहा की राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर जल्द पार्टी जिला सम्मेलन का आयोजन 10 और 11 अगस्त को जमशेदपुर में करने का निर्णय लिया है. इस बैठक के माध्यम से केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं.जिसे हम जिला सम्मेलन में पारित कर फिर सड़क पर उतरेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव आयोग के द्वारा सूची समझी साजिश के तहत मतदाता वेरिफिकेशन का काम किया जा रहा है. बिहार के दबे दबे पिछले लोगों को मतदाता देने से वंचित किया जा रहा है. अगर झारखंड में होता है तो हम इसका पुरजोर विरोध सड़क पर उतरकर करेंगे.