न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: नरवा पहाड़ से सटे जमशेदपुर प्रखंड के मौजा हलुदबनी के टोला जानेगोड़ा में विधायक मंगल कालिंदी की गैर मौजूदगी में झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष पलटन मुर्मू ने 26 लाख की लागत से आदिवासी संस्कृति कला केंद्र भवन का नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया. जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी अनुशंसा से स्वीकृत आदिवासी संस्कृति कला केंद्र भवन का शिलान्यास होने से ग्रामीणों खुशी से झूम उठे. इस मौके पर झामुमो नेता शंकर गग़राई, नायके बाबा दुबराज टुडू, सुरेश हांसदा, किशुन हेंब्रम, राम दास बास्के, दीपक मुर्मू समेत ग्रामीण उपस्थित थे.
यह भी पढ़े: विधायक समीर महंती के सहयोग से बहरागोड़ा प्रखंड प्रशासन द्वारा पाथरघाटा में मृत परिवारों को मिला 50-50 हजार का मुआवजा चेक