न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: मनोहरपुर आयरन ओर माइंस चिड़िया (सेल) में सप्लाई मजदूर के रूप में कार्यरत बी रजिस्टर श्रमिक रामप्रसाद गोला की आज सुबह चिड़िया स्थित सेल अस्पताल में हो गई. परिवार वालों ने उपचार को लेकर चिड़िया सेल अस्पताल प्रबंधन पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं श्रमिक की आकस्मिक मौत से ग़ुस्साए परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने सोमवार को मृतक के शव को लेकर चिड़िया सेल ऑफिस मेन गेट का घेराव किया है.
विदित हो की चिड़िया हरिजन टोला के रहने वाले रामप्रसाद गोला मृतक श्रमिक चिड़िया सेल में सिविल विभाग में 15 साल से ऊपर काम कर रहा था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ बीमार श्रमिक अपने इलाज के लिए कल रात में ही चिड़िया सेल अस्पताल में भर्ती हुआ था. उपचार के दौरान वह बेड से नीचे गिर गया था. उसे उसी अवस्था मे इंजेक्शन लगाया गया था. वहीं उपचार के दौरान उनकी तबीयत ज़्यादा ख़राब हो गई. जिससे आज तड़के करीब तीन बजे उनकी मौत हो गई. वहीं परिवार वालों सहित स्थानीय लोगों ने श्रमिक की आकस्मिक मौत को लेकर सेल अस्पताल प्रबंधन पर घोर लापरवाही बताया है. साथ ही श्रमिक के परिजनों को चिड़िया सेल में उनके आश्रितों को नौकरी देने और उचित मुआवजा देने की गुहार लगाई है. वहीं मृत मजदूर के शव को लेकर चिड़िया सेल ऑफिस का घेराव करते हुए परिजनों सहित स्थानीय लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. चुंकी इस मामले को लेकर सेल प्रबंधन गंभीर नहीं है. उनके सामने सप्लाई मजदूर कीड़े मकोड़े जैसे ही हैं. उन्हें अपने मज़दूरों के प्रति कोई हमदर्दी है और नाही सहानुभूति है. लिहाजा स्थानीय लोगों में सेल प्रबंधन के इस रवैये के प्रति भारी नाराज़गी और गुस्सा बढ़ता जा रहा है.वहीं चिड़िया सेल प्रबंधन के अधिकारियों ने इस संबंध में अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि हमें नौकरी देने का कोई प्रावधान नहीं है. वहीं सेल के अधिकारियों और परिवार व स्थानीय लोगों के साथ वार्ता चल रही है. हालाँकि इस संबध में सेल प्रबंधन की ओर से कोई सार्थक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. जिससे परिवार और स्थानीय लोगों का धरना प्रदर्शन जारी है.