न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- सहारनपुर के बड़गांव थाना क्षेत्र में 23 अगस्त को एक युवक को चाकू मारकर हत्या कर दिया गया है. युवक का नाम मंटू बताया जा रहा है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी सौरभ का मृतक के पत्नी से करीबी बढ़ती जा रही थी. इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ इसी बात पर सौरभ गुस्से में आकर इस घटना को अंजाम दिया. हालांकि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मृतक के भाई संदीप ने गांव के तीन लोग सौरभ पुत्र मुकेश, मुकेश पुत्र प्रकाश और संजीव पुत्र प्रकाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. आरोप ये था कि इन लोगों ने मंटू के साथ घेराबंदी कर जानलेवा हमला किया था और इसी से उसकी मौत हो गई थी. वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर गठित टीम ने लगातार दबिश देकर 24 अगस्त को सर्विस मोड से सौरभ को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में सौरभ ने अपना जुर्म कूबूल लिया था. कभी कभी मंटू अपना फोन काम पर नहीं लाता था घर पर रखा फोन से उसकी पत्नी बात कर लिया करती थी, इसी में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई थी.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
सौरभ के मुताबिक मंटू को जैसे ही इसकी भनक लगी तो दोनों के बीच मनमुटाव शुरु हो गया. घटना वाले दिन ही दोनो के बीच झगड़ा व गाली गलौज शुरु हुआ था, इसको लेकर मंटू पर चाकू से हमला कर दिया गया और उसी दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल चाकू को बरामद कर लिया है. मामले में आर्म्स एक्ट के तहत धाराएं जोड़ी गई. आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया.