न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हर किसी का सपना होता है कि उसे एक अच्छा जीवनसाथी मिले, जिसके साथ वह अपना परिवार बसा सके, लेकिन कभी-कभी जिंदगी हमें ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर देती है, जिसकी हमने कभी कल्पना भी नहीं की होती. ऐसी ही एक कहानी है 34 वर्षीय शार्लट की, जिन्होंने अपने पार्टनर के साथ एक खुशहाल परिवार का सपना देखा था, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. हालांकि, उनके जीवन में बाद में एक चमत्कार भी हुआ.
शार्लट अपने नवजात बेटे इलायजाह को गोद में लिए अक्सर महसूस करती है कि वह बिल्कुल अपने पिता सैम की तरह दिखता है, लेकिन दुखद सच्चाई यह है कि इलायजाह अपने पिता को कभी नहीं देख पाएगा, क्योंकि सैम का निधन उसके जन्म से दो साल पहले ही हो चुका था. शार्लट और सैम ने जनवरी 2021 में शादी की थी और एक परिवार बसाने के सपने देखे थे.
कैसे संभव हुआ यह सब?
2022 में शार्लट को पता चला कि सैम को कैंसर हैं. सैम उस वक्त सिर्फ 31 साल के थे और उनका कैंसर तेज़ी से कई अंगों में फैल गया था. इलाज शुरू होने से पहले ही सैम ने यह सोचकर अपना वीर्य फ्रीज करवा दिया था कि इलाज उनकी प्रजनन क्षमता को प्रभावित कर सकता हैं. बीमारी के बावजूद, दोनों ने अपने भविष्य और बच्चों के नाम तक सोचे थे, लेकिन अप्रैल 2022 में सैम का निधन हो गया.
पति के जाने के बाद भी शार्लट ने सैम के सपने को पूरा करने का फैसला किया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया जाकर आईवीएफ प्रक्रिया शुरू की. पहली दो कोशिशें असफल रही, लेकिन तीसरी बार वे सफल हुई. अप्रैल 2023 में उन्हें पता चला कि वे गर्भवती हैं. अपने सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने लिखा, "जब नर्स ने फोन पर मुझे बधाई दी और बताया कि मैं गर्भवती हूं, तो मैं दंग रह गई. सैम के जाने के बाद पहली बार मुझे इतनी खुशी महसूस हुई."
शार्लट के लिए गर्भावस्था का सफर आसान नहीं था. उन्हें अक्सर अकेलापन महसूस होता था, लेकिन उन्होंने हमेशा सैम की मौजूदगी को अपने आसपास पाया. बेटे के जन्म के समय शार्लट की मां उनके साथ थी. शार्लट बताती है कि जब इलायजाह का घर पर जन्म हुआ, तो कमरे में सैम की तस्वीरें लगी थीं, और उन्हें लगा जैसे वह वहीं है और उन्हें हिम्मत दे रहे हैं. इलायजाह अब एक साल का है और धीरे-धीरे अपने पिता से जुड़ाव महसूस करने लगा हैं. शार्लट ने सैम की आवाज़ रिकॉर्ड कर रखी है, जिसे वह बेटे को सुनाती रहती हैं. जब भी इलायजाह तस्वीर में सैम को देखता है तो "डैड" कहकर पुकारता हैं. शार्लट के लिए यह पल बेहद खास होते है क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके बेटे के माध्यम से सैम अब भी उनके पास मौजूद हैं.
आज शार्लट अपने बेटे के साथ जीवन का आनंद ले रही है और उसे पालते हुए उन्हें लगता है कि उनके पति का सपना सच हो गया हैं. सैम और शार्लट की प्रेम कहानी किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं है, जिसमें प्यार और संघर्ष के बाद एक नया जीवन चमत्कार बनकर सामने आया हैं.