न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सोचिए, आपको मोटी सैलरी मिले, रहने के लिए सुंदर घर मिले, घूमने के लिए गाड़ी भी फ्री में मिल जाए.. ऊपर से जगह इतनी खूबसूरत हो कि हर तरफ सिर्फ प्रकृति का जादू बिखरा हो. सुनने में ये किसी सपनों की नौकरी जैसी लगती है, लेकिन हकीकत कुछ और ही हैं. यहां एक ऐसा ऑफर है, जिसे जानकर लोग हैरान तो हो रहे है, मगर आगे बढ़ने से डर भी रहे हैं. आखिर क्यों?
क्या है इस जगह की सच्चाई?
ब्रिटेन के दूरदराज बसे खूबसूरत फेयर आइल द्वीप पर एक अनोखी नौकरी पिछले कई महीनों से खाली पड़ी हैं. यहां नर्स की नियुक्ति की जानी है, लेकिन मोटी सैलरी और आकर्षक सुविधाओं के बावजूद कोई उम्मीदवार अब तक आगे नहीं आया हैं.
मोटी सैलरी और सुख-सुविधाओं से लैश है ये नौकरी
नर्स की इस नौकरी के लिए सालाना वेतन 41,608 से 50,702 पाउंड यानी लगभग 60 लाख रुपये तय किया गया हैं. इसके साथ ही हर साल ढाई लाख रुपये का अतिरिक्त भत्ता और स्थानांतरण खर्च के तौर पर करीब आठ लाख रुपये भी दिया जाएगा. नौकरी के साथ दो कमरों वाला पारंपरिक घर और एक गाड़ी भी मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी. फेयर आइल की आबादी मात्र पचास से साठ लोगों के बीच हैं. यहां कोई बड़ा अस्पताल या सामाजिक सेवा केंद्र नहीं हैं. नर्स को पूरे द्वीप के लोगों की देखभाल अकेले करनी होगी. मरीजों की व्यक्तिगत देखभाल से लेकर आपात स्थिति तक, हर जिम्मेदारी उसी पर होगी.
पूर्व नर्स ने क्या कहा
स्थानीय पूर्व नर्स ईलीन थॉमसन का कहना है कि यह नौकरी बेहद खास अनुभव देती हैं. यहां स्वास्थ्यकर्मी को लोगों से गहरा जुड़ाव और निरंतर संपर्क बनाए रखना पड़ता है लेकिन यही जिम्मेदारी उम्मीदवारों को डराती भी हैं. अधिकतर लोग अकेलेपन और बाहरी दुनिया से कट जाने के कारण पीछे हट जाते हैं.
फेयर आइल स्कॉटलैंड के शेटलैंड और ऑर्कनी के बीच स्थित हैं. यह जगह अपनी प्राकृतिक सुंदरता, स्वच्छ वातावरण और बेहद कम अपराध दर के लिए जानी जाती हैं. यहां स्कूल और मनोरंजन की सीमित सुविधाएं मौजूद है, साथ ही दुर्लभ पक्षियों की मौजूदगी इसे और खास बनाती हैं.द्वीप पर 1903 से लगातार नर्स की नियुक्ति होती आ रही हैं. उस समय तक यहां के लोग केवल सामुदायिक दवा बक्से पर निर्भर रहते थे. भर्ती की प्रक्रिया इस बार भी एनएचएस शेटलैंड देख रहा हैं. तनख्वाह और सुविधाओं के बावजूद यहां का तूफानी मौसम, सीमित आबादी और अलग-थलग जीवन नौकरी चाहने वालों को रोक रहा हैं. यही कारण है कि खूबसूरत नजारों और आकर्षक पैकेज के बावजूद यह नौकरी अब तक किसी को रास नहीं आई हैं.