न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार में मंगलवार देर रात एक चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढह जाने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हैं. यह दुखद हादसा विरार के नारंगी फाटा स्थित रामू कंपाउंड में हुआ, जहां रमाबाई अपार्टमेंट नामक इमारत का एक हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया.
इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों में एक मां-बेटी भी शामिल हैं. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, अग्निशमन विभाग और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की दो टीमें मौके पर पहुंची और तुरंत बचाव अभियान शुरू किया.
बचाव और राहत कार्य
अधिकारियों के मुताबिक, मलबे में अभी भी कई और लोगों के फंसे होने की आशंका है, इसलिए बचाव कार्य जारी हैं. शुरुआत में घटनास्थल पर संकरी गलियों के कारण भारी मशीनें नहीं पहुंच पाई, जिससे मलबा हटाने का काम हाथों से किया गया. हालांकि अब मशीनों की मदद से काम में तेजी लाई गई हैं.
अवैध निर्माण का मामला
वसई-विरार नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि 2012 में बनी यह इमारत नगर निगम की अनुमति के बिना बनाई गई थी और इसे पहले ही "बेहद खतरनाक" घोषित किया जा चुका था. इसके बावजूद इसमें लोग रह रहे थे. हादसे के बाद पुलिस ने नगर निगम की शिकायत पर इमारत के बिल्डर को हिरासत में ले लिया हैं. आगे की कार्रवाई जारी हैं.