न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अमेरिका द्वारा लगाए गए नए टैरिफ का झारखंड पर गहरा असर पड़ा हैं. अमेरिका को होने वाले लगभग 80 प्रतिशत ऑर्डर रद्द हो गए है, जिससे राज्य के हजारों बुनकर और कारीगरों की आजीविका पर संकट आ गया हैं. इस फैसले से विशेष रूप से तसर सिल्क, खादी, हैंडलूम और हस्तकरघा आधारित वस्त्रों का निर्यात बुरी तरह प्रभावित हुआ हैं.
झारखंड हर साल अमेरिका को करीब 1200 करोड़ रुपये का निर्यात करता हैं. इन निर्यातों में ओरिएंट क्राफ्ट जैसी प्रमुख कंपनियों का बड़ा योगदान है, जिन्हें इस टैरिफ से सबसे बड़ा झटका लगा हैं. ओरिएंट क्राफ्ट के रद्द हुए ऑर्डरों ने हजारों लोगों की नौकरी पर तलवार लटका दी हैं.