झारखंडPosted at: अगस्त 28, 2025 मनोहरपुर में चिड़िया के अंकुवा गांव के हाई स्कूल के समीप बना पुल हुआ क्षतिग्रस्त
मुखिया की सूचना पर निरीक्षण करने पहुंचे सहायक उपसमाहर्ता सिद्धांत कुमार

राजकुमार/न्यूज 11 भारत
मनोहरपुर/डेस्क: चिड़िया के अंकुवा गांव के हाई स्कूल के समीप बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. इसकी जानकारी ग्राम सभा के माध्यम से चिड़िया मुखिया अल्बिना कंडुलना ने जिला प्रशासन को अवगत कराया था. उसी के आलोक में बुधवार को आईएएस प्रशिक्षु सहायक उपसमाहर्ता सिद्धांत कुमार ने चिड़िया के अकुवा में बने क्षतिग्रस्त पुलिया का निरीक्षण किया.साथ ही जनप्रतिनिधि, ग्रामीण और ग्राम प्रधान से पुलिया की वस्तु स्थिति की जानकारी ली. मालूम हो कि इस पुलिया से तोरकोट टोला, बंगला टोला और चांपिया टोला के ग्रामीण आवागमन करते हैं .यह पुलिया चिड़िया सेल के ठेका कंपनी के द्बारा बनाया गया था.जो काफी निम्न कोटि का बना था.मालूम हो कि क्षतिग्रस्त पुलिया को लेकर चिड़िया ओपी प्रभारी वाहिद अंसारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी शक्ति कुंज को अवगत कराया था.साथ ही दोनों ने क्षतिग्रस्त पुलिया का निरीक्षण भी किया था. इस संबंध में प्रशिक्षु आईएएस सहायक उपसमाहर्ता सिद्धांत कुमार ने कहा की उपायुक्त के आदेश से निरीक्षण किया गया इसकी रिपोर्ट वरीय अधिकारी को अग्रसित किया जाएगा. संभवतः बारिश समाप्त होते ही क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण किया जाएगा. मौके पर ग्राम प्रधान सुनील सोय, मुखिया अल्बिना कांडुलना फिया फाउंडेशन संस्था कर्मी अनीश नाग ,पंचायत सेवक महेंद्र सिंह ,रवि नाग आदि ग्रामीण मौजूद थे.