नरेन्द्र महतो/न्यूज 11 भारत
गोड्डा/डेस्क: गोड्डा जिले के महगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा मदरसा में गुरुवार को 15 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मृतका की पहचान बिहार के भागलपुर जिला में पड़ने वाले सनोखर थाना क्षेत्र के कुशाहापुर गांव निवासी मोहम्मद तैयब की पुत्री अमनुर खातून के रूप में हुई है. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
परिजनों के अनुसार, अमनुर खातून पिछले सात वर्षों से कस्बा मदरसा में रहकर शिक्षा प्राप्त कर रही थी. मृतका के पिता मोहम्मद तैयब ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी के साथ अनैतिक कृत्य करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई. जैसे ही परिजनों को घटना की सूचना मिली, वे मदरसा पहुँच गए और जमकर हंगामा किया.
ग्रामीणों का कहना है कि इस घटना से पूरे क्षेत्र में गुस्सा और आक्रोश व्याप्त है. लोग मामले की निष्पक्ष जाँच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. सूचना मिलते ही महगामा SDPO चन्द्र शेखर आजाद व थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज कर हर बिंदु पर छानबीन की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की वास्तविक पुष्टि हो सकेगी.
इधर, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में दहशत और आक्रोश दोनों का माहौल है. परिजन व ग्रामीण आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे,