अरुण कुमार यादव/न्यूज 11 भारत
गढ़वा/डेस्क: पलामू डीआईजी नौशाद आलम पहुंचे गढ़वा,गढ़वा जिले के फरठिया स्थित बाबू दिनेश सिंह यूनिवर्सिटी में आयोजित नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पलामू रेंज के डीआईजी नौशाद आलम शामिल वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में नारकोटिक्स ब्यूरो के एसपी शारिक उमर, गढ़वा एसपी अमन कुमार, डेंटल कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी के चेयरमैन दिनेश सिंह तथा ग्रासिम इंडस्ट्रियल लिमिटेड रेहला के यूनिट हेड हितेंद्र कुमार अवस्थी उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद बाद मुख्य अतिथि को शॉल, मोमेंटो और पौधा देकर सम्मान किया गया. स्वागत गान के बाद छात्रों व उपस्थित लोगों को नशा न करने और नशा छोड़ने का संकल्प दिलाया गया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया.अपने संबोधन में पलामू डीआईजी नौशाद आलम ने छात्रों को नशे से दूर रहने की सलाह दी और अपना निजी अनुभव साझा किया.
उन्होंने कहा कि कभी वे भी तंबाकू और पान के आदी थे, लेकिन अपने चाहने वालों की बात मानकर उन्होंने इसे हमेशा के लिए छोड़ दिया. उन्होंने कहा सबसे पहले अभिभावकों को नशा छोड़ना होगा तभी बच्चे भी इसे त्यागेंगे. शादी-विवाह जैसे अवसरों पर भी शराब या नशे का सेवन कर समाज को ग़लत संदेश नहीं देना चाहिए. समाज सुधार की जिम्मेदारी हम सबकी है.डीआईजी ने मेडिकल छात्रों से अपील की कि वे भविष्य में डॉक्टर बनकर पुलिस जांच से जुड़े मामले चाहे महिला उत्पीड़न हों या नशा संबंधी की रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराएं, ताकि समय पर कार्रवाई हो सके.
गढ़वा एसपी अमन कुमार ने कहा कि नशे से दूर रहना ही सुरक्षित भविष्य की कुंजी है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि शराब और सिगरेट की लत छोड़ी जा सकती है,लेकिन ड्रग्स और ब्राउन शुगर से छुटकारा पाना बेहद मुश्किल है. उन्होंने छात्रों को ‘डायल 112 के बारे में जानकारी दी और कहा कि यदि आसपास कोई नशे का शिकार हो तो उसकी मदद के लिए तुरंत कॉल करें.वहीं हितेंद्र कुमार अवस्थी ने कहा कि चिकित्सा उपयोग के लिए स्वीकृत दवाओं का गलत इस्तेमाल रोकना सबकी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि आजकल इनका दुरुपयोग कर युवाओं को नशे की ओर धकेला जा रहा है, जो बेहद खतरनाक है. उन्होंने युवाओं से संकल्प लेने की अपील की कि वे स्वयं नशा नहीं करेंगे और न ही किसी को करने देंगे. इस कार्यक्रम में सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया और समाज को नशामुक्त बनाने की प्रतिज्ञा ली!वहीं कार्यक्रम में सैकड़ों स्कूली बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित रहे.