प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: प्रखंड के छिपादोहर, बाजार खुरा और मुख्यालय स्थित रेलवे कॉलोनी में डे परिवार की ओर से आयोजित गणेश पूजा महोत्सव में बुधवार की रात भंडारा के साथ स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. दूसरे दिन पुजारी मृत्युंजय कुमार मिश्रा बबलू द्वारा पूजा-अर्चना और हवन-पूजन संपन्न कराया गया. हवन के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. देर रात आयोजन समिति की ओर से भक्ति जागरण का भी आयोजन किया गया, जिसमें बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी.
तीन दिवसीय महोत्सव का समापन शुक्रवार की देर शाम बंगाली परंपरा के सिंदूर खेला के साथ होगा. इसके बाद नगर भ्रमण करते हुए आदर्श नगर स्थित धड़धड़ी नदी में गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा.महोत्सव में आदित्य कुमार यादव, सुनील कुमार, हीरु शर्मा, अर्पिता बसु, अमरकांत गौतम, श्यामली डे, मणि शंकर डे, पायल डे, संजय डे, सपना दास, गीता डे, सीखा सुदीप, शिल्पी, सीताराम, श्रवण, उत्तम सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.
यह भी पढ़ें: गोड्डा जिले के मदरसे में एक छात्रा की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका