प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क: कांग्रेस पार्टी का संगठन सृजन कार्यक्रम के निमित गुरुवार को भरनो प्रखण्ड परिसर और तूरीअम्बा गांव में पंचायत स्तरीय पदाधिकारी संवाद समेलन आयोजित हुआ.कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के राजू ,प्रदेश अध्यक्ष केशव कमलेश महतो एवं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बन्धु तिर्की शामिल हुए.सभी अतिथियों का कार्यकर्ताओं के द्वारा गमछा देकर एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया.कार्यक्रम में प्रखंड और दोनों पंचायतों के पंचायत कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठन की मजबूती पर दिशा निर्देश दिए.बैठक में वोट चोरी का मुद्दा छाया रहा और इस बार वोट चोरी को रोकने के लिए पार्टी के सभी बीएलए को मजबूती के साथ खड़ा रहने का निर्देश दिया गया.मौके पर प्रदेश अध्यक्ष केशव कमलेश महतो ने कहा कि प्रदेश प्रभारी के राजू के निर्देश व नेतृत्व में बेहतर कार्य हो रहे हैं.मौके पर बन्धु तिर्की ने बीएलए को पार्टी का मजबूत स्तम्ब बताते हुए पार्टी के बीएलए को समय से बूथ पहुंचकर वोट चोरी रोकने के लिए कहा.और उहोंने कहा कि कांग्रेस का एक ही लक्ष्य है भाजपा को देश से उखाड़ फेंकना.कार्यक्रम में वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा लगाया गया.साथ ही राष्ट्रगान व शिबू सोरेन की आत्मशांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर कार्यक्रम की समाप्ति की गई.कार्यक्रम में प्रदेश सचिव रोशन बरवा,जिलाध्यक्ष चैतू उरांव,पर्यवेक्षक गंगा उरांव, प्रखंड अध्यक्ष आशीष नाथ शाहदेव,उपाध्यक्ष अजहर अली,मंडल अध्यक्ष उमाकांत शाही,बसंत उरांव,मुख्तार आलम,पतितपावन शाही,अफरोज खान,हाकिम खान,इदरीस खान,चंद्रशेखर उरांव,जुगल उरांव,सुषमा नाग,मणि देवी,विनीता एक्का सहित कई कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: गोड्डा जिले के मदरसे में एक छात्रा की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका