राहुल कुमार/न्यूज 11भारत
चंदवा/डेस्क: एनएच 39 कुड़ु से उदयपुरा तक एनएच फोरलेन निर्माण कार्य में लगी कंपनी के बोरसीदाग के समीप स्थित साइट पर शुक्रवार की शाम बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने हमला बोला, जहां कर्मियों को निशाना बनाकर दो राउंड फायरिंग की गई, हालांकि मौके पर मौजूद कर्मी किसी प्रकार कूद कर अपनी जान बचाने के सफल रहे, दो गोली कर्मी रहमान के सर के काफी पास से गुजरी थी. घटना के बाद बाइक सवार अपराधी चंदवा की ओर भाग निकले. कर्मियों के द्वारा घटना की सूचना दिए जाने के बाद चंदवा पुलिस की टीम दल बल के साथ घटना स्थल पहुंची जहां पुलिस ने दो खोखा बरामद किया. इसके पश्चात पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों से घटना की जानकारी लेकर अपराधियों के घर पकड़ को लेकर अभियान में जुट गई है. हालांकि घटना स्थल पर किसी भी आपराधिक गिरोह या उग्रवादी संगठन के नाम से पर्चा नहीं छोड़ा गया है. कर्मियों ने बताया कि उक्त साइट पीआरए इंडिया कंपनी का साइट है. घटना के बाद से कर्मियों में दहशत व्याप्त है. विदित हो कि 10 जनवरी 2025की दोपहर भी फोरलेन सड़क निर्माण के लकड़ी डिपो में गोली बारी की घटना हो चुकी है. घटना की पुष्टि करते हुए पुनि सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने बताया कि गोली बारी की घटना हुई है, इस घटना में किसकी संलिप्तता है, उसकी जांच की जा रही है.