प्रमोद कुमार/ न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: लातेहार जिला कराटे संघ के चयनित पाँच कराटे खिलाड़ी आज तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए रांची रवाना हुए. यह प्रतियोगिता 9 से 11 मई तक रांची के खेलगांव स्थित टाना भगत इंदौर स्टेडियम में आयोजित की जा रही है.
चयनित खिलाड़ियों में ग्रीन लैन्ड पब्लिक स्कूल और सन क्लारेट स्कूल के छात्र शामिल हैं — रीया कुमारी, सुमित कुमार, आदर्श कुमार और अमन कुमार. टीम के साथ कोच रंजन सिंह और लातेहार जिला कराटे संघ के अध्यक्ष सेन्सेई मदन लाल भी रवाना हुए हैं. सेन्सेई मदन लाल को इस प्रतियोगिता में नेशनल रेफरी और जज के रूप में नियुक्त किया गया है.
सेन्सेई मदन लाल ने खिलाड़ियों की तैयारी पर विश्वास जताते हुए कहा कि, "हर बार की तरह इस बार भी हमारे कराटे खिलाड़ी पदक जीतकर जिले का नाम रौशन करेंगे." खिलाड़ियों के अभिभावकों ने भी बच्चों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.