राहुल कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: हरैया में नवनिर्मित श्री श्री 108 श्री ठाकुरबाड़ी मंदिर में देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा शुक्रवार को की जाएगी. प्राण प्रतिष्ठा पश्चात भंडारा का आयोजन भी किया जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीसरे दिन गुरूवार को रूद्राभिषेक व देवी-देवताओं का पूजन किया गया. बुधवार को कुलदेवी पूजन एवं क्षत्रपाल पूजन किया गया था. बनारस से आए आचार्य पंडित गोपाल शास़्त्री, पं. वैभव सारस्वत, पं. शिवन गौड़, पं. प्रमोद गरोनकर, पं. मोहित शर्मा व पं. राघव शर्मा के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बतौर यजमान डा. मनीष कुमार व डा. प्रिया कुमारी के साथ अन्य पूजा-अर्चना में हिस्सा ले रहे हैं. अनवरत की जा रही पूजा-अर्चना और वैदिक मेंत्रोच्चार के बीच वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. श्रद्धालुओं द्वारा श्री श्री 108 श्री ठाकुर जी भगवान की जय, जय श्री राम, जय श्री कृष्ण, सिद्धि विनायक की जय समेत अन्य नारे लगाए जा रहे हैं. मंदिर निर्माणकर्ता संतोष सिंह, प्रतिमा देवी, मृत्युंजय सिंह, के साथ पं. अमरेश दुबे, प्रमोद जायसवाल, बिहारी सिंह, सुबोध जायसवाल, अजय जायसवाल, दीपक भगत, नरेश अग्रवाल, प्रमोद गिरी, कैलाश जायसवाल, रमेश जायसवाल, शंकर साहू, जितेंद्र कुमार, राहुल कुमार, शशिकांत गिनोडिया, रविकांत गिनोडिया, आनंद कानोडिया, देवंती देवी, चंदा देवी, विद्या रानी, आद्या रानी, श्रुति समेत अन्य श्रद्धालु चार दिवसीय पूजन और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित कार्यक्रमों की सफलता को लेकर तन्मयता से जुटे हैं.