Friday, May 9 2025 | Time 00:42 Hrs(IST)
झारखंड » लातेहार


चंदवा के हरैया ठाकुरबाड़ी मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा व भंडारा कल, वैदिक मंत्रोच्चार व पूजा-अर्चना से वातावरण हुआ भक्तिमय

चंदवा के हरैया ठाकुरबाड़ी मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा व भंडारा कल, वैदिक मंत्रोच्चार व पूजा-अर्चना से वातावरण हुआ भक्तिमय
राहुल कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: हरैया में नवनिर्मित श्री श्री 108 श्री ठाकुरबाड़ी मंदिर में देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा शुक्रवार को की जाएगी. प्राण प्रतिष्ठा पश्चात भंडारा का आयोजन भी किया जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीसरे दिन गुरूवार को रूद्राभिषेक व देवी-देवताओं का पूजन किया गया. बुधवार को कुलदेवी पूजन एवं क्षत्रपाल पूजन किया गया था. बनारस से आए आचार्य पंडित गोपाल शास़्त्री, पं. वैभव सारस्वत, पं. शिवन गौड़, पं. प्रमोद गरोनकर, पं. मोहित शर्मा व पं. राघव शर्मा के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बतौर यजमान डा. मनीष कुमार व डा. प्रिया कुमारी के साथ अन्य पूजा-अर्चना में हिस्सा ले रहे हैं. अनवरत की जा रही पूजा-अर्चना और वैदिक मेंत्रोच्चार के बीच वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. श्रद्धालुओं द्वारा श्री श्री 108 श्री ठाकुर जी भगवान की जय, जय श्री राम, जय श्री कृष्ण, सिद्धि विनायक की जय समेत अन्य नारे लगाए जा रहे हैं. मंदिर निर्माणकर्ता संतोष सिंह, प्रतिमा देवी, मृत्युंजय सिंह, के साथ पं. अमरेश दुबे, प्रमोद जायसवाल, बिहारी सिंह, सुबोध जायसवाल, अजय जायसवाल, दीपक भगत, नरेश अग्रवाल, प्रमोद गिरी, कैलाश जायसवाल, रमेश जायसवाल, शंकर साहू, जितेंद्र कुमार, राहुल कुमार, शशिकांत गिनोडिया, रविकांत गिनोडिया, आनंद कानोडिया, देवंती देवी, चंदा देवी, विद्या रानी, आद्या रानी, श्रुति समेत अन्य श्रद्धालु चार दिवसीय पूजन और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित कार्यक्रमों की सफलता को लेकर तन्मयता से जुटे हैं.
 
 
 
 
 
 
अधिक खबरें
प्रशासनिक हस्तक्षेप से रुका नाबालिग का बाल विवाह, अधिकारियों ने दिखाई तत्परता
मई 08, 2025 | 08 May 2025 | 8:03 PM

लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड के कूटमू पंचायत में एक नाबालिग लड़की के बाल विवाह को प्रशासनिक हस्तक्षेप के चलते समय रहते रोक दिया गया. यह कदम जिले में बाल विवाह जैसी सामाजिक कुप्रथा के विरुद्ध प्रशासन द्वारा की जा रही सक्रिय पहल का प्रमाण है.

चंदवा के हरैया ठाकुरबाड़ी मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा व भंडारा कल, वैदिक मंत्रोच्चार व पूजा-अर्चना से वातावरण हुआ भक्तिमय
मई 08, 2025 | 08 May 2025 | 6:42 PM

हरैया में नवनिर्मित श्री श्री 108 श्री ठाकुरबाड़ी मंदिर में देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा शुक्रवार को की जाएगी. प्राण प्रतिष्ठा पश्चात भंडारा का आयोजन भी किया जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीसरे दिन गुरूवार को रूद्राभिषेक व देवी-देवताओं का पूजन किया गया. बुधवार को कुलदेवी पूजन एवं क्षत्रपाल पूजन किया गया था.

चंदवा में टेंपो ने मारी बाइक सवार को टक्कर, तीन घायल लोग घायल
मई 08, 2025 | 08 May 2025 | 6:38 PM

रांची चतरा मुख्य मार्ग पर कुजरी गांव के समीप बुधवार की देर शाम अज्ञात टेम्पो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमे बाइक पर सवार विपिन उरांव, आर्यन उरांव व धर्मशीला देवी घायल हो गई. ग्रामीणों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया. गंभीर रूप से घायल आर्यन उरांव को रिम्स रेफर कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि आर्यन उरांव अपने परिवार के साथ अपने रिश्तेदार के घर हिसरी गांव शादी में आया था. जिसके बाद शादी समारोह से आर्यन उरांव अपने परिवार के साथ अपने घर बारी, छाता सेमर लौट रहे थे. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही टेम्पू ने टक्कर मार दी.

बरवाडीह प्रखंड प्रशासन ने प्रधानमंत्री आवास एवं अबुआ आवास योजना के लंबित आवास को 30 मई 2025 तक पूर्ण करने का दिया निर्देश
मई 07, 2025 | 07 May 2025 | 7:51 PM

बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी अबुआ आवास योजना के अंतर्गत लंबित आवासों को आगामी 30 मई 2025 तक हर हाल में पूर्ण करने का निर्देश प्रखंड प्रशासन द्वारा जारी किया गया है. यह निर्देश सभी पंचायत सचिवों एवं मुखियाओं को सख्त रूप से दिया गया है.

रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा रेलवे स्टेशन में लगाया गया कैंप कोर्ट, पकड़े गए 18 लोगों  से की गई 2700 रुपए की वसूली
मई 07, 2025 | 07 May 2025 | 5:49 PM

धनबाद रेल मंडल के बरवाडीह रेलवे स्टेशन में बुधवार को डाल्टनगंज रेलवे के न्यायिक दंडाधिकारी प्रगेश निगम द्वारा विशेष कैंप कोर्ट का आयोजन किया गया.इस दौरान आरपीएफ सब इंस्पेक्टर आर के मिंज एवं बरवाडीह आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर और जवानों के सहयोग से बरवाडीह से गुजरने वाली ट्रेनों की विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया.