प्रमोद कुमार/न्यूज़11भारत
लातेहार/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत मंगरा पंचायत के ग्राम अमडीहा एवं हेंदेहास में आज प्रधानमंत्री आवास योजना, जनमन आवास एवं अबुआ आवास योजना के अंतर्गत अधूरे आवासों का निरीक्षण किया गया. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज, प्रखंड समन्वयक एवं पंचायत सचिव मौजूद थे.
निरीक्षण के दौरान टीम ने सभी लाभुकों से सीधा संवाद कर निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली. कई स्थानों पर आवास निर्माण अधूरा पाया गया, जिस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने नाराज़गी जताई और संबंधित लाभुकों को सख्त चेतावनी दी.
प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी लाभुक 15 दिनों के भीतर आवास निर्माण कार्य पूर्ण करें, अन्यथा उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी पात्र लाभुकों को समय पर आवास उपलब्ध हो, ताकि वे सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत कर सकें. योजनाओं में देरी न केवल प्रशासनिक विफलता मानी जाएगी, बल्कि इसका सीधा असर लाभुकों के जीवन पर भी पड़ता है.
अधिकारियों ने यह भी संकेत दिया कि आगे भी इस प्रकार के निरीक्षण जारी रहेंगे ताकि आवास योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित किया जा सके. प्रशासन की इस सक्रियता से यह स्पष्ट है कि अब योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर जरूरतमंद तक योजना का लाभ समय पर पहुंचाने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है.