न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार के कैमुर जिले में शिक्षक वैभव किशोर ने एक टिट्ठी के माध्यम से अपनी देशभक्ति दिखाई है. उन्होने सेन्य अभियान को लेकर सहयोग करने में अनुमति मांगी है. शिक्षिक ने शिक्षा विभाग के अपर सचिव को एक पत्र लिखकर कहा है कि वो अपने मातृभुमि की रक्षा हेतु योगदान देना चाहता है. बता दें कि शिक्षा विभाग के ACS को अपना पत्र लिखकर भारत पाक सीमा पर सैन्य अभियान में मदद करने हेतु अनुमति मांगी है. बता दें कि आपरेशन सिंदूर के बाद भारत पाक सीमा मे तनाव बढ़ गया है. इस आपरेशन के तहत भारत ने 9 आतंकी ठिकानों के उपर हमला किया था. वैभव का कहना है कि भारत पाक सीमा के बीच युद्ध की आशंका बढ़ गई है.
वैभव ने खुद को एक प्रशिक्षित शिक्षक व जिम्मेदार नागरिक बताते हुए कहा है कि वे राष्ट्र की रक्षा हेतु अपना योगदान देना चाहते हैं. उसने अपनी योग्यता के बारे में भी बताई. वैभव के पास NCC का ‘C’ सर्टिफिकेट दो वर्ष का रोवर/रेंजर प्रशिक्षण और राष्ट्रीय सेवा योजना का भी अनुभव है. वैभव ने अपने पत्र में भावुक अपील भी किया है. उसने कहा है कि उन्हे अगर राष्ट्र सेवा की रक्षा हेतु मौका मिले तो ये बड़ा गर्व की बात होगी.