न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: पटना जंक्शन पर रविवार को एक महिला दरोगा के साथ ट्रेन से उतरते समय बदसलूकी और धक्का-मुक्की की घटना सामने आई है. महिला दरोगा भागलपुर जिले की रहने वाली हैं और वर्तमान में पटना में तैनात हैं. घटना उस समय हुई जब वह दुमका-पटना एक्सप्रेस से सफर कर रही थीं और पटना जंक्शन पर ट्रेन से उतर रही थीं.
बताया जा रहा है कि ट्रेन में काफी भीड़ थी और जैसे ही वह वातानुकूलित कोच से नीचे उतरने लगीं, दो युवकों ने पीछे से धक्का देना शुरू कर दिया. जब महिला दरोगा ने इसका विरोध किया, तो दोनों युवक उनसे उलझ गए, गाली-गलौज की और हाथ पकड़कर धक्का दे दिया. इस दौरान वह गिरते-गिरते बचीं.
महिला दरोगा ने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ जवान मौके पर पहुंचे और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. आरोपियों की पहचान जक्कनपुर थाना क्षेत्र के पोस्टल पार्क गली नंबर 3 निवासी भोला कुमार और गया जिले के बजीरगंज थाना क्षेत्र के पाले गांव निवासी दिनेश कुमार के रूप में हुई है.
आरपीएफ ने दोनों से पूछताछ के बाद उन्हें रेल पुलिस को सौंप दिया. महिला दरोगा की शिकायत पर रेल थाना में दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसके बाद दोनों आरोपियों को रेलवे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं.
रेल एसपी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रेन में महिला दरोगा के साथ अभद्रता और छेड़खानी की गई थी. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.