न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दूसरी बार मई महीने में पिता बने. उनकी पत्नी ने इराज नाम के बेटे को जन्म दिया. तेजस्वी यादव की पहले से एक बेटी थी जिसका नाम कात्यायनी है. तेजावी ने अपने बेटे का पूरा नाम इराज लालू यादव बताया था. उस वक्त इस कपल के बेटे के नाम को लेकर भी काफी चर्चा हुई थी. राष्ट्रिय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने अब अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पुरे परिवार की तस्वीर शेयर की हैं. बताया जा रहा है कि यह पहली बार है जब तेजस्वी यादव अपनी पत्नी, बेटे और बेटी के साथ अपनी कोई फैमिली फोटो एक्स पर शेयर की हो.
उन्होंने एक्स पर शेयर की अपनी फैमिली के साथ तस्वीरे
उन्होंने जो फोटो एक्स पर शेयर कि है उसमें उनकी गोद में उनकी बेटी कात्यायनी और उनके बगल में उनकी पत्नी राजश्री की गोद में उनका बेटा इराज नजर आ रहा हैं. और वहीं दूसरी तस्वीर में तेजस्वी यादव अपने बेटे और बेटी दोनों के साथ है और एक और तस्वीर जो है उसमें तेजस्वी के हाथ में उनका बेटा और उनकी पत्नी उनके बगल में खड़ी हैं. एक अन्य तस्वीर में तेजस्वी यादव अणि बेटी के साथ नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा,"समृद्ध सामाजिक परंपरा, पारिवारिक मूल्य, बड़ो का स्नेह-आशीर्वाद, संस्कार और संस्कृति इंसान को सभ्य तथा जीवन को अनमोल बनती हैं.'
पूर्व में तेजस्वी ने अपने बेटे की तस्वीर शेयर की थी
तेजस्वी यादव ने इससे पूर्व में अपने बेटे के जन्म पर तस्वीरें शेयर कर जय हनुमान लिखा था. तेजस्वी यादव और राजश्री यादव को कोलकाता के एक अस्पताल में दुसरे बच्चे की प्राप्ति हुई थी. तेजस्वी यादव ने साल 2021 में राजश्री से शादी रचाई थी. तेजस्वी यादव पहली बार साल 2023 में पिता बने थे. तेजस्वी यादव लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे हैं. जबकि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव फिलहाल पार्टी से बाहर कर दिए गए है.
यह भी पढ़े: Breaking: वर्ल्ड बैंक ने की मंईयां सम्मान योजना की तारीफ