न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने झारखंड के छह जिलों में भारी से अत्यंत भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की हैं. बुधवार, 30 जुलाई के लिए रांची स्तिथ मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट घोषित किया है. प्रभावित जिलों में देवघर, दुमका, गिरिडीह, जामताड़ा, बोकारो और धनबाद शामिल हैं.
डाल्टनगंज से गुजर ट्रफ
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून ट्रफ समुद्र ताल पर श्रीगंगानगर, झुंझुनू, उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश और पूर्वी राजस्थान के आसपास बने कम दबाव के क्षेत्र से होकर गुजर रहा हैं. यह ट्रफ पन्ना, झारखंड के पलामू जिले में स्तिथ डाल्टनगंज और पश्चिम बंगाल के पुरुलिया होते हुए उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी की ओर अग्रसर हैं.
बिहार से मणिपुर तक बना है ऊपरी ट्रफ
एक अन्य मौसमी ट्रफ समुद्र तल से 0.9 से 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई तक बिहार से मणिपुर तक फैला हुआ हैं.यह ट्रफ उत्तरी बांग्लादेश और दक्षिण असम के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण से होकर गुजर रहा है. यह प्रणाली ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुकी हुई हैं, जिससे मौसम पर गहरा असर पड़ने की आशंका हैं.
तेज हवाएं और वज्रपात की आशंका
मौसम विभाग ने कहा है कि इन मौसमी परिस्थितियों के प्रभाव से राज्य के कुछ इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और वज्रपात होने की भी संभावना है.
सावधानी बरतने की अपील
मौसम विभाग ने आम जनता से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है. खराब मौसम को देखते हुए खेतों, नदियों या खुले मैदानों में अनावश्यक रूप से न जाने की सलाह दी गई है. प्रशासन को भी अलर्ट रहने को कहा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके.