न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: राजधानी पटना में पुलिस टीम पर पत्थर से हमला किया गाया हैं. दरअसल, मंगलवार देर रात पटना के कमला नेहरू नगर में छापेमारी करने आई दानापुर पुलिस पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया.इसमें दरोगा समेत पांच पुलिस कर्मी जख्मी हो गए. सभी का न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में इलाज कराया गया. इस मामले में एक महिला समेत आधा दर्जन लोगों पर कोतवाली थाने इ केस दर्ज कराया गया हैं. खगौल के द्वारिकापुरी निवासी राम लड्डू कुमार चार जुलाई से गायब हैं. उसकी पत्नी ने नीतू देवी ने शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की तो एक संदिग्ध व्यक्ति का मोबाइल लोकेशन कमला नेहरू नगर स्तिथ रिया पासवान के घर में मिला. इसके बाद दानापुर दरोगा ब्रजेश कुमार टीम के साथ कोतवाली पुलिस को लेकर रिया पासवान के घर पहुंच गए.
पुलिस पर पथराव कर दिया, पांच पुलिसकर्मी घायल
संदिग्ध की जांच करने के लिए घर का दरवाजा खुलवा रही थी उसी समय पुलिस पर पथराव कर दिया गया. आरोप लगाया जा रहा है कि रिया पासवान ने घर की जांच नहीं करने दी और पुलिस से उलझ गई. वह मारपीट करने लगी और कुछ लोगों के साथ मिलकर पुलिस पर ही पथराव कर दिया. महिला दरोगा समेत इसमें पांच पुलिस कर्मी जख्मी हो गए. सुचना मिलते ही मौके पर कोतवाली थानेदार पहुंचे और घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल ले गए. रिया पासवान सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ कोतवाली थाना में जख्मी दरोगा के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया हैं.
यह भी पढ़े: शादी के 4 दिन बाद पति बना हैवान! पत्नी के मुंह में थूका गुटखा, किया अप्राकृतिक संबंध