न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बिहार में एक बड़े बालू घोटाले का खुलासा किया. अनुमान है कि इस घोटाले में 131 करोड़ रुपये का बड़ा खेल हुआ है. यह बालू घोटाला बांका जिले में पकड़ में आया है. ईडी अब इस पर कार्रवाई कर रही है. ईडी ने बिहार सरकार को पत्र लिखकर इत्तेला कर दिया है कि इस घोटाले में कुछ नेता और उनके करीबियों की मिलीभगत हो सकती है.
बता दें कि यह मामला 2017-18 का है. लेकिन इस मामले को 2023 में लोक अदालत में जुर्माना लगाकर खत्म कर दिया गया था. मगर लगता है ईडी इस केस को नये सिरे से खंगालना चाहती है और इस घोटाले में जो भी बड़े चेहरे हैं, उनको उजागर करना चाह रही है. इडी ने बिहार के खनन और भूतत्व विभाग को पत्र के मध्यम से यह जानकारी दी है.
बता दें कि 2017-18 में महादेव एनक्लेव कंपनी पर बांका पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया था कि कंपनी ने अवैध तरीके से बड़े पैमाने पर बालू का खनन किया है. वैसे खनन विभाग ने इस कंपनी को 6 वर्ष के लिए 28 नदी घाट आवंटित किये थे. मगर कंपनी ने अपनी सीमा से बाहर जाकर अवैध बालू खनन किया था. ईडी को इसी मामले में अंदेशा है कि इतना बड़ा घोटाला नेताओं और उनके करीबियों की मिलीभगत से हुआ है.
यह भी पढ़ें: बिहार में नीतीश कुमार ने बने आशा दीदियों की 'आशा', आशा और ममता कार्यकर्ताओं का बढ़ाया भत्ता