न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए एक और लोकलुभावन घोषणा की है. बुधवार को घोषणा की कि आशा और ममता कार्यकर्ताओं को अब 1000 रुपये के बदले 3000 रुपये भत्ता मिलेगा. नीतीश कुमार ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर भी दी है. वहीं, ममता कार्यकर्ताओं को प्रति प्रसव मिलने वाले भत्ते को भी बढ़ाया है. पहले प्रति प्रसव जहां 300 रुपये भत्ता मिलता था, उसे बढ़ाकर उन्होंने 600 रुपये कर दिया है.
नीतीश ने प्रोत्साहन राशि बढ़ाने पर सोशल मीडिया पर क्या कहा?
नीतीश ने यह जानकारी शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, 'नवंबर 2005 में सरकार बनने के बाद से हमलोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया. ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में आशा और ममता कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसे ध्यान में रखते हुए तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण में आशा और ममता कार्यकर्ताओं के अहम योगदान को सम्मान देते हुए उनकी मानदेय राशि में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है.'
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त पीएम मोदी 2 अगस्त को वाराणसी से करेंगे जारी