प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्कः- इन दिनों बरवाडीह शहर यातायात जाम की गंभीर समस्या से जूझ रहा है. पुलिस और प्रशासन द्वारा किए गए तमाम प्रयासों के बावजूद लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है. अम्बेडकर चौक से आदर्शनगर रोड, एसबीआई बैंक रोड, हार्डवेयर गली और मिडिल स्कूल गली में सुबह 10 बजे के बाद से देर शाम तक जाम की स्थिति बनी रहती है. आमतौर पर दोपहिया और चार पहिया वाहन सड़क किनारे खड़े कर बाजार में खरीदारी के लिए चले जाते हैं. वहीं, दुकानदारों द्वारा सड़कों पर सामान फैलाने से सड़कों की चौड़ाई और भी कम हो जाती है, जिससे स्थिति और गंभीर हो जाती है. एसबीआई गली और हार्डवेयर गली की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि एंबुलेंस को छोड़कर अन्य तिपहिया और चार पहिया वाहनों का निकलना लगभग असंभव हो गया है. स्टेट बैंक रोड पर तो अब सिर्फ दोपहिया वाहनों की आवाजाही ही संभव रह गई है. प्रशासन द्वारा समय-समय पर इस समस्या को हल करने के लिए आदेश जारी किए गए और कई वादे भी किए गए, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है. इसका खामियाजा न सिर्फ आम नागरिकों को उठाना पड़ रहा है, बल्कि दुकानदार भी परेशानी का सामना कर रहे हैं. लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचने में घंटों बर्बाद हो रहे हैं. इस संबंध में अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने जानकारी दी कि जाम की समस्या के समाधान के लिए जल्द ही ठोस कदम उठाए जा रहे हैं.