प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: छिपादोहर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव स्थित भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर मृत्युंजय भुइंया उर्फ फरेश भुइंया के घर पर न्यायालय से प्राप्त इश्तहार चिपकाया गया.
छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह ने लातेहार एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर यह कार्रवाई की. जानकारी के अनुसार मृत्युंजय भुइंया के खिलाफ गढ़वा जिला के मेराल थाना कांड संख्या 51/2011 के तहत वारंट जारी किया गया था, जिसे तामील कराने हेतु यह नोटिस चिपकाया गया.
इश्तहार चिपकाने के दौरान थाना प्रभारी ने मृत्युंजय के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें राज्य सरकार की आत्मसमर्पण नीति की जानकारी दी और मुख्यधारा से जुड़कर समाज की मुख्य धारा में शामिल होने के लिए प्रेरित किया. पुलिस ने यह भी बताया कि आत्मसमर्पण करने पर सरकार द्वारा संचालित पुनर्वास योजनाओं का लाभ भी उन्हें मिलेगा.