न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: लातेहार जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. जहां चंदवा चंदवा थाना क्षेत्र के तूरीसोत गांव में 3 मई यानी कल रात नक्सलियों ने CMPDI की कोयला खदान साइट पर हमला कर तांडव मचाया. इस दौरान नक्सलियों ने दो ड्रिलिंग मशीन, दो पिकअप वैन, दो कार और दो ट्रकों समेत कुल आठ वाहनों को आग के हवाले कर दिया, जिसके कारण सभी वाहन जलकर खाक हो गए. इसके अलावा हमले में नक्सलियों ने फायरिंग की और करीब 1 घंटे तक हंगामा करने के बाद घटनास्थल से फरार हो गए. प्रारंभिक जांच के आधार पर और स्थानीय लोगों को पहले माओवादी संगठन का हाथ होने की आशंका है, हालांकि पुलिस ने अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की हैं.
इस घटना की सूचना मिलते ही पलामू डीआईजी वाई.एस. रमेश और लातेहार एसपी कुमार गौरव घटनास्थल पर पहुंचे और एसपी के निर्देश पर बालूमाथ डीएसपी विनोद रवानी के नेतृत्व में पुलिस ने इलाके को सील कर छापेमारी कर जांच शुरू कर दी. यह मामला लातेहार, चतरा और रांची की सीमा से सटा सुदूरवर्ती क्षेत्र है, जहां पहली भी नक्सली गतिविधियां देखी गई हैं.