झारखंड » लातेहारPosted at: मई 04, 2025 दुर्जागीन मंदिर में चोरी की हुई वरदात,उड़ा ले गये डीहबार बाबा का मुकुट
प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्कः- बरवाडीह थाना क्षेत्र में चोरों की सक्रियता ने पुलिस की नींद उड़ा रखी है.थाना क्षेत्र में आए दिन हो रहे छोटी बड़ी चोरी की वारदात के बीच अब एक बार फिर चोरो के द्वारा प्रखंड के प्रसिद्ध प्राचीन पहाड़ी मंदिर अंतर्गत दुर्जागीन मंदिर को अपना निशाना बनाया गया है.शनिवार की रात्रि चोरों ने दुर्जागीन मंदिर परिसर अंतर्गत डीहबार बाबा के चांदी की मुकुट की चोरी कर ली.घटना की जानकारी रविवार की सुबह मंदिर पूजा करने आने वाले लोगों को मंदिर परिसर में जाने के बाद मिली.जहां देखा गया की डीहबार बाबा का मुकुट गायब हैं और मुकुट चुराने में मूर्ति का कुछ हिस्सा टूट भी गया. उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार ने मंदिर परिसर पहुंच कर घटना की पड़ताल की. मामले को लेकर थाना प्रभारी के विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी अभियान पूछताछ को लेकर कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही इस पूरे मामले का उदभेदन कर दिया जायेगा.