देश-विदेशPosted at: मई 04, 2025 यहां शादी करने को लेकर कतराने लगे हैं लोग, ये है मुख्य वजह जिसे जान हैरान रह जाएंगे आप..
चाइना में आर्थिक तंगी के वजह से शादी नहीं कर रहे शख्स, वहीं भारत में लोन लेकर कर रहे शादी
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- चीन से एक बड़ी हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है यहां के युवा शादी करने से कतरा रहे हैं. शादी से उनका मोहभंग हो गया है. यहां के युवा को लगने लगा है कि शादी एक खर्चीली परंपरा है. 2013 से 2024 तक की एक रिपोर्ट से पता चला है कि वहां की शादियों की दर 50 प्रतिशत से भी कम हो गया है. उनको लगने लगा है कि शादी एक ख्रचीला काम है इससे जेब पर बोझ बढता है. बेरोजगारी का डर, काम का दबाव बढती महंगाई ऐसे कई कारण हैं जो यहां के युवा शादी करने से बचने लगे हैं. वहां की सरकार कैश के रुप में इनाम दे रही है ताकि शादी की दर बढ़े पर लोग तैयार नहीं हैं वहीं अगर भारत की बात करें तो शादियों का दर लगातार बढ़ते ही जा रही है यहां लोग लोन लेकर शादी करने को आतुर हैं.