प्रमोद कुमार न्यूज़11 भारत बरवाडीह
बरवाडीहः- बरवाडीह प्रखंड के छेंचा गांव में रविवार को एक महत्वपूर्ण विकास कार्य की शुरुआत हुई. मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह, पश्चिमी जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर और बीस सूत्री कार्यक्रम के प्रखंड अध्यक्ष नसीम अंसारी ने संयुक्त रूप से ग्राम छेंचा मेन रॉड से पैठान टोला होते हुए होरिलोंग तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया. पूजन-अर्चना और नारियल फोड़कर शिलापट्ट का अनावरण किया गया. यह सड़क निर्माण कार्य एनआरईपी (NREP) योजना के तहत स्वीकृत हुआ है.
इस मौके पर विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार गांव-गांव में विकास को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को हर गांव तक पहुँचाने के लिए लगातार कार्य कर रही है.
विधायक ने संवेदक (ठेकेदार) को चेतावनी देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यदि कोई शिकायत मिली तो संवेदक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर उसे ब्लैकलिस्ट भी किया जाएगा.
पश्चिमी जिप सदस्य संतोषी शेखर ने भी विधायक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि रामचंद्र सिंह अपने क्षेत्र में विकास को लेकर सदैव सक्रिय रहते हैं. उन्होंने बताया कि यह सड़क लंबे समय से अत्यंत खराब हालत में थी, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी होती थी. अब इस सड़क के बनने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह (पिंटू), अनिल सिंह, अजय चंद्रवंशी, शिवानंद तिवारी (दीपू), रविन्द्र राम, श्याम बिहारी प्रसाद, सफदर खान, अजीत कुमार सहित कई स्थानीय लोग मौजूद थे.