न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आयी है. एक डॉक्टर ने एक महिला की पथरी का ऑपरेश किया था, लेकिन ऑपरेशन के बाद महिला चार दिनों के बाद भी होश में नहीं आयी तब महिला के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया. उधर महिला का ऑपरेशन करने वाला डॉक्टर फरार हो गया है. यह वायका रातू थाना क्षेत्र स्थित अमृत अस्पताल में में हुआ है.
बताया जा रहा है कि महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. डॉक्टर की इस लापरवाही का पता जब परिजनों को लगा तो उन्होंने वहां हंगामा कर दिया. इसकी सूचना जब रातू थाने को लगी तो वह आनन-फानन अस्पताल पहुंच गयी, अस्पताल का माहौल देखर पुलिस ने लोगों को शांत कराया.
इस मामले पर विशेषज्ञ डॉक्टरों का कहना है कि महिला को बेहोश करने के लिए जो एनेस्थीसिया दिृया गया है, वह ज्यादा है. इस कारण महिला की स्थिति इसी कारण हुई है. विशेषज्ञ डॉक्टरों के अनुसार इस मामले में रिकवरी की उम्मीद काफी कम होती है, क्योंकि एनेस्थीसिया का डोज अधिक हो जाए तो मरीज की मुश्किलें बढ़ जाती है. इधर, सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर वह जरूरी कार्रवाई करेंगे.
महिला रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के मायल गांव निवासी तिजु साव की पत्नी रूपा देवी (उम्र 38 वर्ष) है. जो 18 जुलाई को अमृत अस्पताल में पथरी (स्टोन) की सर्जरी के लिए यहां आयी थी. महिला के पति ने रातू थाने में अस्पताल एवं डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.