झारखंडPosted at: जुलाई 25, 2025 JPSC ने झारखण्ड सहायक वन संरक्षक प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के मॉडल उत्तर आधिकारिक वेबसाइट पर किया जारी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड लोक सेवा आयोग ने झारखण्ड सहायक वन संरक्षक प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा (विज्ञापन संख्या - 03 / 2024) के संबंध में परीक्षार्थियों के लिए एक आवश्यक सूचना जारी की है. झारखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा 13 जुलाई को आयोजित झारखण्ड सहायक वन संरक्षक प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न-पत्र का मॉडल उत्तर अपनी वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर उपलब्ध करा दिया है. परीक्षार्थी मॉडल उत्तर के विरूद्ध कोई आपत्ति या सुझाव देना चाहते हैं तो वे 28 जुलाई अपराह्न 05:00 से 4 अगस्त अपराह्न 05:00 बजे तक आयोग की वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर उपलब्ध OTR के माध्यम से दे सकते हैं।