झारखंडPosted at: जुलाई 24, 2025 शराब घोटाला मामले में छत्तीसगढ़ की शराब कंपनी के निदेशकों की जमानत याचिका पर अब 28 जुलाई को सुनवाई
एसीबी की विशेष अदालत ने मांगी केस डायरी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार छत्तीसगढ़ की शराब कंपनी के दो निदेशकों अतुल कुमार सिंह और मुकेश मनचंदा की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान एसीबी की विशेष कोर्ट ने केस डायरी मांगी है. इसके बाद याचिका पर अब अगली सुनवाई 28 जुलाई को होगी. बता दें कि आरोपियों ने 10 जुलाई को एक याचिका दाखिल कर कोर्ट से जमानत की गुहार लगायी है. दोनों को एसीबी ने बीती 7 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. दोनों पर नियम विरुद्ध शराब की आपूर्ति और अधिकारियों को कमीशन देने का आरोप है. छत्तीसगढ़ निवासी दोनों आरोपी श्री ओम साईं ब्रेवरीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक है.