झारखंडPosted at: जुलाई 25, 2025 अटल क्लिनिक का नाम मदर टेरेसा क्लिनिक करना सरकार की मंशा को जाहिर करता है: सुधीर श्रीवास्तव
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: जिस प्रकार झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अटल मोहल्ला क्लिनिक का नाम बदलकर अब मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लिनिक होगा. अब सोचिए की अटल जी जो एक भारतीय थे उनके नाम से अटल क्लिनिक चल रहा था और मदर टेरेसा जो भारतीय नहीं है उनका प्रभाव देखिए कि भारतीय को हटाकर विदेशी के नाम से अटल क्लिनिक चलेगा. यह तब हो रहा है जब बिहार के चुनाव में केवल भारतीयों के नाम मतदाता सूची में दर्ज होने वाला है. इसके अलावा झामुमो ,कांग्रेस और राजद की सरकार ने अटल क्लिनिक से जुड़े हुए लोगों के भाव ,विचार पर सिर्फ यह धक्का ही नहीं है, बल्कि कुचल कर अलग कर देने का षड्यंत्र है. एक धर्म विशेष को खुश करने के लिए अटल क्लिनिक का नाम बदल गया है. झारखंड की जनता देख लीजिए की क्या होने वाला है और क्या सरकार सोचती है आप खुद समझिए कि क्या-क्या का नाम बदला जा सकता है.