भारत में वर्ष 2024-25 के दौरान 16.55 करोड़ घरेलू यात्रियों और 7.39 करोड़ अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों ने हवाई यात्रा की है
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने नागर विमानन मंत्रालय से देश में परिचालित विमानपत्तन, हेलीपोर्ट और वाटर एयरोड्रॉम की संख्या,इन मार्गों का प्रयोग करने वाले यात्रियों की संख्या तथा विगत तीन वर्षों में इसमें की गई वृद्धि तथा इसे आम नागरिकों के लिए सुलभ बनाये जाने से संबंधित जानकारी मांगी..
दीपक प्रकाश के सवालों का जबाब देते हुए नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने बताया कि वर्तमान में, भारत में 13 हेलीपोर्टों और 2 वॉटर एयरोड्रोमों सहित 162 कार्यशील हवाईअड्डे हैं.. वर्ष 2022 से, देश में 4 हेलीपोटों सहित 15 हवाईअड्डों को विकसित और प्रचालनरत किया जा चुका है..
उन्होंने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालाय के अनुसार, 129 हवाईअड्डों पर अनुसूचित परिचालन किया जा रहा है.. वर्ष 2024-25 के दौरान 16.55 करोड़ घरेलू यात्रियों और 7.39 करोड़ अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों ने यात्रा की है.. किंजरापु राममोहन नायडू ने बताया कि भारत सरकार ने टियर-2 और टियर-3 शहरों में असेवित और अल्पसेवित हवाईअड्डों का पुनरुद्धार करके क्षेत्रीय हवाई संपर्क को सुगम बनाने एवं बढ़ावा देने के लिए 2016 से क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान योजना आरंभ की है.. इस योजना के अंतर्गत पूरे देश में 92 असेवित और अल्पसेवित हवाईअड्डों को जोड़ने वाले 637 आरसीएस मार्ग प्रचालित किए गए हैं.. इस योजना के अंतर्गत 153 लाख से अधिक घरेलू यात्रियों ने 3.1 लाख से अधिक आरसीएस उड़ानों के माध्यम से यात्रा की है..