प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
गुमला/डेस्क: एनएच 23 रांची गुमला मुख्य मार्ग के किनारे भरनो के पुराना अस्पताल के पास स्थित रमेश गुप्ता के पान गुमटी में बीते रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. गुमटी का ताला तोड़कर अंदर रखे लगभग 25- 30 हजार रुपए के समानों की चोरी कर ली गई है. रमेश गुप्ता को चोरी की घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह को मिली,इनके गुमटी में चोरी की यह चौथी घटना बताई जा रही है. बार बार चोरी होना, पुलिस के लिए भी सबक है, चोरों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि पुलिस का कोई खौफ नहीं दिखता है, यहां पर पुराना थाना भी था उसके बाबजूद इस गुमटी में चोरी की घटना होना, यहां की दुकानें सुरक्षित नहीं हैं, दुकानदानों ने पुलिस से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की है.