प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क: भरनो प्रखंड में पिछले एक माह से बिजली आपूर्ति बाधित है.प्रखंड वासियों को 24 घंटे में 4 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है .बिजली की बेरुखी से अस्पताल,बैंक,ब्लॉक,अंचल सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में कामकाज बाधित हो रहें हैं.साथ ही लोगों के घरों में बिजली उपकरण भी बेकार होने लगे हैं.बिजली के अभाव में महिलाएं मोटर से पानी भी नहीं चढ़ा पा रही हैं.छात्र- छात्राएं घर पर पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं.बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण आम लोगों के जीवन काफी प्रभावित हो रहा है.
भरनो में बिजली एक गंभीर समस्या बन गई है.मामले को लेकर जामटोली स्थित पॉवर हाउस पहुंचकर जांच पड़ताल की गई.इस संबंध में पॉवर हाउस ने नियुक्त तकनीकी कर्मी प्रेमचंद टेटे ने जानकारी देते हुए बताया कि पॉवर हाउस का ट्रांसफार्मर जो कि 5 MVA का है.विगत एक माह से खराब पड़ा हुआ है,
इस ट्रांसफार्मर से बनटोली,मालदोन, जोरया,लोंगा और भरनो टाउन फीडर एक साथ चलता था.जिससे सभी गांवों को पर्याप्त बिजली आपूर्ति की जाती थी,परंतु अब इस ट्रांसफार्मर के खराब हो जाने के कारण,पुराने 3.15 MVA ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ती की जा रही है.इससे एक से अधिक फीडर में बिजली नहीं चलाया जा सकता है.अलग अलग फीडर में एक एक घंटे काटकर बिजली आपूर्ति की जा रही है.इस गंभीर समस्या की सूचना विभाग के वरीय पदाधिकारियों को दी गई है.जिसके बाद एक सप्ताह पूर्व ही गुमला से तकनीकी कर्मी भी यहां आकर उक्त ट्रांसफार्मर की जांच कर चुके हैं,
जब तक मुख्य ट्रांसफार्मर नहीं बनेगा,तबतक यही स्थिति बनी रहेगी.बता दें कि बिजली लोगों की जरूरत का एक अहम हिस्सा है.भरनो में इतने दिनों से बिजली की समस्या से हर कोई वाकिफ है,परंतु अबतक पॉवर हाउस के खराब ट्रांसफार्मर को ठीक करने कवायत शुरू नहीं हुई है.बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारियों को बिजली उपभोक्ताओ का समस्या से कोई लेना देना नहीं है,इसलिए अब तह इस दिशा में कोई पहल विभाग की ओर से नहीं की गई.अगर इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो और कई महीनों तक प्रखंड के लोगो को बिजली की गंभीर समस्या से जूझना पड़ सकता है.प्रशासन तो छुपी साधे हुई है और तो और यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौन धारण किए हुए हैं.किसी को बिजली की इस बीकट समस्या से लेना देना नहीं है.
यह भी पढ़ें: स्थानीय युवाओं की टीम बानो से भगाएगी हाथी, तोरपा विधायक की पहल पर तैयार की गई टीम